समय में पुलिस की भूमिका की पुनर्कल्पना सहयोगात्मक भागीदारी की शक्ति ग्रामीणों नें फूल माला पहनकर पुलिस के आलाधिकारियों का सम्मान के साथ स्वागत किया बाकल थाना प्रभारी अनिल काकडे को ग्राम पंचायत मसंधा में किया गया सम्मानित
समय में पुलिस की भूमिका की पुनर्कल्पना सहयोगात्मक भागीदारी की शक्ति
ग्रामीणों नें फूल माला पहनकर पुलिस के आलाधिकारियों का सम्मान के साथ स्वागत किया
बाकल थाना प्रभारी अनिल काकडे को ग्राम पंचायत मसंधा में किया गया सम्मानित
कटनी ॥ कटनी के जिला चिकित्सालय से चोरी किए गए तीन दिन के बच्चे को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज कुछ घंटे में ही खोज निकाला। पुलिस ने महिला को बच्चे के साथ तेवरी के समीप पकड़ा तेवरी में महिला को बस से उतारा गया। आरोपी महिला चोरी के दोनों के बच्चों के साथ पकड़ाई। महिला के चंगुल से दोनों नवजात बच्चों को छुड़ाया और परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की सक्रियता से मसंधा गांव के लोग काफी खुश हो उठे बाकल थाना प्रभारी अनिल काकडे और पुलिस टीम का माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर पुलिस वालों को सम्मानित किया और उनका आभार जताया।दरअसल गत दिवस कटनी जिला चिकित्सालय से तीन दिन का बच्चा चोरी हों गया इस खबर से पूरे जिला चिकित्सालय में हड़कंप मच गया। वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मामले की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। इसके लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई और गांव के अलग-अलग जगहों पर बच्चे की तलाश जारी हुई। इसके बाद महज कुछ ही घंटे में ही पुलिस ने महिला आरोपी को बच्चे सहित खोज निकाला। पुलिस की इस तत्परता से खुश हुए गांव वालों ने माला पहनाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद कहा।