स्वीकृत मुआवजा राशि मिलने से राहतः सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को मिला मुआवजा

स्वीकृत मुआवजा राशि मिलने से राहतः सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को मिला मुआवजा
कटनी।। घंटाघर से लेकर जगन्नाथ चौक तक मात्र 900 मीटर की सडक़ जो कि महापौर की पहली प्राथमिकता में शामिल थी वह अब साकार रूप ले रही हैं। सड़क चौड़ीकरण अंतर्गत प्रभावित परिवार को स्वीकृत मुआवजा राशि का चेक दिया गया। जिन भवन स्वामियों के मकान पूर्ण रूप से चौड़ीकरण के तहत आए हैं ऐसे प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा स्वीकृत मुआवजा राशि दी गई है, बुधवार को नगर निगम मुख्यालय के एमआईसी कक्ष में जगन्नाथ चौक से घंटाघर निवासी जिनका संपूर्ण मकान चौड़ीकरण के तहत आया है उन्हें शासन द्वारा स्वीकृत मुआवजा की राशि का चेक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के द्वारा प्रदान किया गया।
सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों का सर्वे पूर्ण कराकर लोगों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। जिसमें बुधवार को 06 लोग उपस्थित हुए जिन्हें लगभग 40 लाख की मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।