12 साल बाद फिर लगेगा राहत मेडिकल मिशन:13 से 15 मार्च तक शहडोल में हजारों मरीजों को मिलेगा निशुल्क उपचार
शहडोल। संभागीय मुख्यालय में राहत मेडिकल मिशन 2.0 का दूसरा चरण 13, 14 और 15 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। राजकृष्ण तन्खा फाउंडेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राज्य शासन के सहयोग से यह बड़ा आयोजन 12 साल बाद शहडोल में वापस हो रहा है।राहत शिविर की तैयारियों को लेकर शहडोल रोटरी क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में जबलपुर पहुंचा था, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद, पूर्व सॉलिसिटर जनरल और रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल विवेक तन्खा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर तन्खा ने शिविर आयोजित करने की सहमति दी। इस टीम में संजय तिवारी (मंडला), अजय खोत, राजेश गुप्ता, अजय बिजरा, कृष्ण कुमार गुप्ता और प्रकाश गुप्ता शामिल थे। इस दौरान पूर्व आयुक्त नि:शक्तजन बलदीप सिंह मैनी भी मौजूद रहे।
2016 में हुए पहले शिविर में 31 हजार मरीजों को मिला था उपचार
रोटरी क्लब शहडोल की बीओडी बैठक में जानकारी दी गई कि 2016 में आयोजित पहले चरण के राहत शिविर में 31,085 मरीजों ने उपचार कराया था, जिनमें 1,755 सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई थीं। वहीं 1,037 सर्जरी बाहर के बड़े अस्पतालों में कराई गई थीं, जो स्थानीय स्तर पर संभव नहीं थीं। उस शिविर की एक बड़ी उपलब्धि जिले को ब्लड सेपरेशन यूनिट का मिलना था, जिसे विवेक तन्खा के प्रयासों से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्थापित किया गया।

इस बार संभाग और आसपास के जिलों को मिलेगा बड़ा लाभ
बैठक में बताया गया कि राहत मिशन 2.0 से न सिर्फ शहडोल संभाग, बल्कि आसपास के जिलों के हजारों मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। बैठक में राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, अजय बिजरा, राजेश श्रीवास्तव, मनीष केजरीवाल, सत्येंद्र सोनी, दलजीत सिंह, रवि शंकर पाठक, अमित गुप्ता बंटी, अनिल मोर, अमित गुप्ता और दीनदयाल केसरवानी उपस्थित रहे।