पुलिसकर्मियों को राहत! इंश्योरेंस कवर 30 लाख रुपए से बढ़ाकर अब 78 लाख रुपए कर दिया गया
नई दिल्ली।दिल्ली पुलिस को बड़ी राहत दी गई है। दिल्ली में कार्यरत सभी पुलिसकर्मयों का इंश्योरेंस कवर अब बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने आज दिल्ली में पुलिसकर्मयों के इंश्योरेंस कवर का बढ़ाने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इंश्योरेंस कवर बढ़ने के बाद अब एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए इंश्योरेंस कवर 30 लाख रुपए से बढ़ाकर अब 78 लाख रुपए कर दिया गया है। इसका मतलब है कि पुलिसकर्मियों का इंश्योरेंस कवर करीब ढाई गुना बढ़ा दिया गया है। वहीं स्वाभाविक मौत के मामले में इंश्योरेंस कवर को 5 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपए कर दिया गया है।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आत्महत्या के मामले में भी इंश्योरेंस कवर को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 40 साल से ज्यादा उम्र के सभी पुलिसकर्मियों के लिए अब मेडिकल जांच को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि किसी भी रोग का समय रहते पता चल सके और इलाज समय पर शुरू किया जा सके।