रास्ते की भूमि का हटाया गया अतिक्रमण
रास्ते की भूमि का हटाया गया अतिक्रमण
कटनी ॥ ग्राम विलायतकला स्थित भूमि खसरा नम्बर 498 रकवा 0.53 है. रास्ता की भूमि के अंश भाग पर रातों रात अवैध अतिक्रमण किये जाने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई। कलेक्टर अवि प्रसाद शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्यालय तहसीलदार तहसील मुडवारा कटनी को निर्देशित किया। जिसके संबंध में बताया गया कि तहसील बडवारा अंतर्गत ग्राम विलायतकला स्थित भूमि खसरा नम्बर 498 रकवा 0.53 है. रास्ता की भूमि के अंश भाग पर दुकान निर्माण पूर्व से किया गया था जिसका अतिक्रमण पूर्व में हटा दिया गया था। उक्त हटाये गये अतिक्रमण स्थल पर दिनांक 17 जनवरी की रात्री में तीन शेड लगाकर पुनः अतिक्रमण कर लिया था। जिस पर बुधवार को त्वरित कार्यवाही की जाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया है।