गोदाना टैंक की क्षतिग्रस्त नहर व एक्वाडक्ट से पानी के रिसाव की मरम्मत शुरू,किसानों के बुझे चेहरों में हुए उम्मीदों के चिराग रोशन
गोदाना टैंक की क्षतिग्रस्त नहर व एक्वाडक्ट से पानी के रिसाव की मरम्मत शुरू,किसानों के बुझे चेहरों में हुए उम्मीदों के चिराग रोशन
कटनी॥ गोदाना टैंक की क्षतिग्रस्त नहर और एक्वाडक्ट से पानी के हो रहे रिसाव को रोकने गुरुवार से शुरू हुए मरम्मत कार्य की वजह से किसानों के बुझे चेहरों में फिर से खेती कर पाने की उम्मीदों के चिराग रोशन हो गए हैं। नहर के पानी रिसाव से प्रभावित करीब 350 हेक्टेयर खेतों के 50 से 60 किसानों के माथे पर खिंची चिंता की सलवटें अब दूर हो गई हैं। बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे और कलेक्टर अवि प्रसाद के बुधवार को संयुक्त भ्रमण के बाद इस क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी समस्या महज एक दिन में हल हो गई। नहर से पानी रिसाव की समस्या की वजह से खेतों में खेती न कर पाने के दर्द से जूझ रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। विधायक श्री पांण्डेय द्वारा किसानों की वर्षों पुरानी समस्या की जानकारी देने पर गुरुवार को ही मौका मुआयना करने पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद और विधायक ने मोटर बाइक की सवारी और फिर कंटीली झाडि़यों से युक्त पगडंडी में करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर क्षतिग्रस्त नहर को देखा और परेशान किसानों की समस्या को महसूस किया। इसके तत्काल बाद ही कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जे.पी.बघेल को नहर का मरम्मत कार्य शुरू करने निर्देशित किया और 24 घंटे के भीतर एक्वाडक्ट और नहर की रिपेयरिंग कार्य शुरू भी हो गया।
विधायक श्री पांडे ने दिया कलेक्टर को धन्यवाद
विधायक प्रणय प्रभात पांण्डेय ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नहर मरम्मत कार्य शुरू कराने के लिए क्षेत्रीय किसानों की ओर से कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
गोदाना टैंक
गोदाना टैंक से लगे 3 गांव क्रमशः मेढ़ा, गोदाना और बड़गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है इसकी जल भराव क्षमता 1.26 मिलियन घन मीटर है। गोदाना टैंक के नहर की कुल लंबाई 2600 मीटर है, एक्वाडक्ट के बाद नहर 1200 मीटर लंबी है और इसी नहर का मरम्मत कार्य जारी है। गोदाना टैंक की क्षतिग्रस्त करीब सवा किलोमीटर लंबी नहर की मरम्मत के बाद इससे लाभान्वित होने वाले भेड़ा गांव निवासी किसान विनोद लोधी, मोहन और गुलजार सिंह तथा बड़गांव निवासी बारेलाल पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद के दौरे को किसानों के लिए बड़ी सौगात बताया। किसानों द्वारा बताया गया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी पुरानी समस्या का कलेक्टर साहब द्वारा 24 घंटे के भीतर निराकरण करा दिया जाएगा।