गुरजीकला नहर की पाइप का सुधार कार्य 24 घंटे के भीतर पूर्ण ,कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रति किसानो ने जताया आभार

0

गुरजीकला नहर की पाइप का सुधार कार्य 24 घंटे के भीतर पूर्ण ,कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रति किसानो ने जताया आभार

कटनी ॥ कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद रीठी विकासखंड के गुरजीकला तालाब की नहर की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का शुक्रवार को सुधार कार्य पूर्ण हो गया। इसके लिए क्षेत्रीय किसानो ने कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है। कलेक्टर अवि प्रसाद को रीठी विकासखंड के गुरजीकला तालाब की नहर की पाईप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी के रिसाव से क्षेत्रीय किसानों की फसलों के नुकसान होने तथा पानी के व्यर्थ बहने की जानकारी प्राप्त होने पर विकासखंड रीठी के गुरजीकला टैंक की नहर के एक्वाडक्ट की मरम्मत कराने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी बघेल को दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरुवार को रीठी विकासखंड दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा गुरजीकला तालाब की नहर की क्षतिग्रस्त पाइप के संबंध में जानकारी दी गई थी। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अवस्थी एवं ग्रामीणों के साथ करीब ढाई किलोमीटर उबड़खाबड़ सडक की दूरी को मोटर बाइक की सवारी कर फिर पैदल पगडंडियों में चलकर गुरजीकला टैंक का निरीक्षण किया जाकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी बघेल को शुक्रवार से ही नहर के क्षतिग्रस्त पाइप के सुधार का कार्य प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी बघेल ने बताया कि निर्देश के परिपालन में आज शुक्रवार को नहर की क्षतिग्रस्त पाइप के सुधार का कार्य करा दिया गया है।
किसानों ने जताया आभार । कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पश्चात 24 घंटे के भीतर गुरजीकला की नहर के पाइप का सुधार हो जाने पर स्थानीय किसान ओंकार पटेल, बेड़ी लाल चौधरी और डीलन सिंह निवासी गुरजीकला ने कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed