हिंसक भालू का किया गया रेस्क्यू

उमरिया। मानपुर बफर के गुरूवाही बीट से पार्क टीम ने रेस्क्यू कर आक्रामक भालू को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि रेस्क्यू के दौरान भालू आंशिक घायल अवस्था में था, जिसे अब कब्जे में लेने के बाद उपचार भी किया
जायेगा। दरअसल मानपुर बफर की गुरुवाही बीट के कक्ष क्रम पीएफ 341 में भालू ने आधे दर्जन से अधिक लोगो को घायल किया था, इसी मामले में पिछले 24 घण्टे से पार्क अमला हाई अलर्ट पर रहा है। रेस्क्यू के दौरान क्षेत्र संचालक श्री उइके के अलावा एडी ताला, रेंजर मानपुर,रेंजर पतौर, रेंजर ताला, रेंजर पर्यटन सहित भारी संख्या में वन कर्मी मौजूद रहे। हिंसक भालू ने पिछले 24 घण्टे में जिस तरह इंसानी हमला किया है, जिसमें एक महिला सहित आधे दर्जन से अधिक घायल है। उससे वन्य प्राणी चिकित्सक इस बात का भी शोध करेंगे कि कही भालू रेबीज आदि किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त तो नही है। भालू के आक्रामक रवैये के दूसरे कारणों के साथ यह भी एक मुख्य कारण चिकित्सक मानते है। रेस्क्यू के बाद कब्जे में आये हिंसक भालू को फिलहाल चिकित्सकों के परामर्श में सुरक्षित स्थल पर रखा जाएगा, जहाँ हिंसक भालू की प्रॉपर मोनिटरिंग हो सके।