सायबर सेल कटनी द्वारा SAMANVAY Portal (JMIS) पर लंबित CIAR Requests का निराकरण

सायबर सेल कटनी द्वारा SAMANVAY Portal (JMIS) पर लंबित CIAR Requests का निराकरण
कटनी।। l4C (Indian Cyber Crime Coordination Center), गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अंतर्राज्यीय समन्वय हेतु “SAMANVAY Portal ([https://jcct-i4c.mha.gov.in](https://jcct-i4c.mha.gov.in)) JMIS” पोर्टल लॉन्च किया गया है। उक्त पोर्टल का एक्सेस सभी थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को उपलब्ध कराया गया है। जिला कटनी के SAMANVAY Portal के आंकड़ों के विश्लेषण में पाया गया कि विगत माह में लगभग 29 नोटिस विभिन्न राज्यों से पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई थीं, जिनकी तामीली निर्धारित समय-सीमा में किया जाना आवश्यक था। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में, जिला सायबर सेल कटनी एवं सभी थाना प्रभारियों की संयुक्त कार्यवाही से मात्र 15 दिवस में सभी 29 लंबित CIAR Requests का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इस प्रक्रिया में जिला सायबर सेल कटनी टीम सहित सभी थाना प्रभारियों एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर पोर्टल के CIAR मॉड्यूल का उपयोग करते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की। यह प्रयास न केवल सायबर अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि अन्य राज्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।