रजिस्ट्रार कार्यालय मार्ग से औद्योगिक क्षेत्र अमकुही की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन एवं मालवाहक वाहनों में लगा प्रतिबंध

रजिस्ट्रार कार्यालय मार्ग से औद्योगिक क्षेत्र अमकुही की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन एवं मालवाहक वाहनों में लगा प्रतिबंध
कटनी।। अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने आम जन की सुविधा एवं रजिस्ट्रार कार्यालय एवं लोक सेवा केन्द्र शहरी एवं ग्रामीण कार्यालय मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय से होते हुए औद्योगिक क्षेत्र अमकुही की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन एवं मालवाहक वाहनों के आवागमन को प्रतिदिन, प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। रजिस्ट्रार कार्यालय एवं लोक सेवा केंद्र शहरी एवं ग्रामीण कार्यालय मार्ग में अत्यधिक संख्या में आम जनता का शासकीय कार्य से आगमन होने को दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से यह प्रतिबंध लगाया गया है।