राजस्व निरीक्षक सोहागपुर तत्काल प्रभाव से निलंबित
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने राजस्व निरीक्षक सोहागपुर सनत सिंह को सीमांकन कार्य में लापरवाही बरतने, सीमांकन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत नही करने, राजस्व अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने एवं शासकीय कार्यों में रूचि न लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में राजस्व निरीक्षक सोहागपुर सनत सिंह का मुख्यालय, अधीक्षक भू-अभिलेख शहडोल होगा। उक्त अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।