वित्तीय वर्ष 2024-25 के कर वसूली लक्ष्य पूर्ति हेतु की गई समीक्षा
वित्तीय वर्ष 2024-25 के कर वसूली लक्ष्य पूर्ति हेतु की गई समीक्षा
कटनी।। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व आय के वृद्धि के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में की गई वसूली की समीक्षा कर 15 प्रतिशत अधिक राशि वसूल किए जाने के साथ ही बाजार बैठकी की वसूली में वृद्धि किए जाने हेतु सख़्त निर्देश दिये गये। वर्तमान में सालहाल का संपत्तिकर जमा किए जाने पर 5 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जाती है अतः राजस्व अधिकारी द्वारा समस्त करदाताओं से नियत समय अवधि तक संपत्तिकर का भुगतान करते हुए निगम द्वारा प्रदाय की जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर कटनी नगर के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। बैठक के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश राजपूत, प्रकाश पांडेय, लवकुश तिवारी राजकुमार प्यासी सुरेंद्र परोहा के साथ साथ समस्त वार्डों के टैक्स वसूलीकर्ताओं एवं लिपिकों की उपस्थिति रही।