अवैध कालोनी को वैध करनें संबंधी निगमाध्यक्ष की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
अवैध कालोनी को वैध करनें संबंधी निगमाध्यक्ष की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
कटनी॥ शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध करने के संबंध में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
बैठक के दौरान निगमाध्यक्ष नें शासन द्वारा बनाये गये नियमों के तहत नगरपालिक निगम कटनी द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कालोनियों को वैध करनें संबंधी कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि शहर में 91 अवैध कालोनियों में नागरिक अद्योसंरचना उपलब्ध करानें की कार्यवाही की जा रही है जिसमें कालोनियों के ले-आउट तैयार करनें तथा विकास शुल्क आदि निर्धारित करनें के निर्देश देते हुए कहा कि जिन कालोनियों का ले-आउट तैयार किया जा चुका है उनका प्रकाशन जल्द से जल्द करने हेतु कहा, साथ ही बैठक में उपस्थित नगरपालिक निगम कटनी के अधिकारियों को अवकाश के दिनों में भी कालोनियों का विस्तृत सर्वेक्षण करनें एवं संबंधित कंसल्टेंट दिवाकर राम तिवारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करनें के निर्देश भी दिये गये । अवैध कालोनियों का वैधीकरण होने से शहर के बड़े भाग में बसने वाली आबादी को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिलने के लिए रास्ता साफ हो जाएगा।कॉलोनियों को वैध करनें से विकास कार्य हो सकेंगे और पानी, बिजली और सड़क न होने जैसे समस्याएं झेल रहे इन कॉलोनियों में रहने वाले शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी। कालोनियों के वैधीकरण हेतु विगत माह में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री संदीप जायसवाल द्वारा निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई थी जिसमें नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही की समय-समय पर समीक्षा करनें हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे । बैठक के दौरान पार्षद राजेश भास्कर,ओम प्रकाश बल्ली सोनी,उमेन्द्र अहिरवार, शकुन्तला सोनी,प्रभा गुप्ता निगम के उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, के.पी. शर्मा प्र.कार्यपालन यंत्री,उपयंत्री जे.पी. सिह बघेल, पवन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पयासी के साथ रमाशंकर तिवारी एवं कंसल्टेंट दिवाकर राम तिवारी की उपस्थिति रही ।