सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
कटनी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्यानुसार वसूली के संबंध में राजस्व सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक MIC कक्ष नगरपालिक निगम में आयोजित की गई। उक्त बैठक में विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में की गई वसूली की समीक्षा कर 15 प्रतिशत अधिक राशि वसूल किये जाने के साथ ही बाजार बैठकी की वसूली में वृद्धि किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। वर्तमान में सालहाल का सम्पत्तिकर जमा किये जाने पर 5 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जा रही है अतः समस्त करदाताओं से अपील की गई कि समय पर अपने कर का भुगतान करते हुये निगम द्वारा प्रदाय की जा रही छूट का लाभ प्राप्त करते हुए कटनी के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। बैठक में निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, सलाहकार समिति के प्रभारी सदस्य शशिकांत तिवारी, सदस्य वंदना राजकिशोर यादव, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, रेखा संजय तिवारी,ईश्वर बहरानी, प्रभा गुप्ता,उपायुक्त पी के अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक के साथ-साथ समस्त राजस्व उप-निरीक्षकगण तथा नामांतरण लिपिक,राजस्व लिपिक की उपस्थिति रही।