18 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित
शहडोल। कोतवाली अंतर्गत अन्य थानों के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। जो कोई फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करायेगा अथवा गिरफ्तारी के लिये विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा जिसके आधार पर निम्न फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा तथा तालिका क्र.04 में दर्शित राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का अंतिम निर्णय मान्य होगा।
आरजू उर्फ मोईन खान पिता आजाद मुसलमान निवासी सिंहपुर रोड शहडोल पर 10,000 रुपये का ईनाम, सोनू साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 32 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला 10,000, भोला लोनी पिता गेंदलाल लोनी उम्र 28 वर्ष निवासी सिलपुर थाना कोमता जिला अनूपपुर 2,000, छोटू लोनी पिता आयोध्या प्रसाद लोनी उम्र 22 वर्ष निवासी सिलपुर थाना कोमता जिला अनूपपुर 2,000, किशन लोनी पिता जयनाथ लोनी उम्र 25 वर्ष निवासी सिलपुर थाना कोमता जिला अनूपपुर 2,000, थाना ब्यौहारी में दिनकर कहार पिता सदाराम कहार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ढोढा 5,000, थाना बुढ़ार उमेश पटेल पिता लोकनाथ पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी पहडिय़ा 5,000, थाना बुढ़ार अजय साहू पिता कालीदास साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना अमलाई 5,000, दीपू उर्फ दीपक सिंह पिता दिनेश सिंह निवासी बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर 10,000,दीपू उर्फ दीपक वर्मन पिता कामता वर्मन निवासी टिकरी टोला थाना बुढ़ार 3,000,रोहित शर्मा पिता द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी टिकरी टोला थाना बुढ़ार 10,000, सागर चौधरी पिता विष्णु चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 बुढ़ार 2,000,अतुल सिंह पिता लाल बहादुर सिंह निवासी सेमरा थाना बुढ़ार 2,000, लाला उर्फ वीरेन्द्र सिंह बरगाही पिता कमन सिंह बरगाही उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 अम्बेडकर कालोनी थाना बुढ़ार 3,000, राजाराम पनिका पिता जगन पनिका निवासी लफरी थाना सीधी 2,000, अच्छेलाल साहू पिता नत्थूराम साहू निवासी बलबहरा थाना बुढ़ार 5,000, कमल उर्फ कमलेश पाटीदार पिता प्रेमचंद पाटीदार निवासी शिवपुर थाना विलायक जिला रतलाम 5,000 एवं रचना कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा निवासी पोंड़ी थाना सीधी 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया है।