सड़क हादसा… कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
सड़क हादसा… कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
कटनी।। सोमवार को कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम केलवारा कला स्थित ग्राम मे एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा जिला मुख्यालय से करीब कुछ ही किलोमीटर दूर कैलवारा कला थाना कुठला क्षेत्र के हाईवे पर सुबह हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की जहाँ मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गईं वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक कों शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल कों जबलपुर रिफर किया गया जिसने जबलपुर जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर घटना कारित वाहन को जब्त कर थाने मे खड़ा कराया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा कला ग्राम के पास सड़क पार कर रहें बाइक को इनोवा कार क्रमांक एमपी 17 सीबी 4972 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ही बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की जबलपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हों गईं। अमदरा थाना क्षेत्र मे रहने बाले नेनिया करौंदिया निवासी 50 वर्षीय राजकुमार पटेल अपनी पत्नी 45 वर्षीय पुनिया बाई पटेल, एवं नाती 3 वर्षीय देव पटेल को लेकर कटनी के ग्राम खोहरी में अपनी बहन के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।पुलिस पुरे सड़क हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है।
शव को परीक्षण उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द किया गया।