पाइप लाइन बिछाने के बाद नहीं कराई रोड की मरम्मत

शहडोल। सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडरी के ज्वालामुखी मंदिर के पीछे वाली रोड में नल-जल योजना की पाइप लाइन बिछाई गई है, जिससे कारण पूरे सड़क को उखाड़ दिया गया है और उस रोड का मरम्मत भी नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को वहां से पैदल चलने में बहुत भारी दिक्कत होती है, इसमें रोजगार सहायक सरपंचों की अनियमितता पाई गई है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत ऐसे कई कार्य किए गए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बोडऱी की उस रोड को पूरा उखाड़ दिया गया है और पाइप लाइन बिछाने के बाद उस पर मिट्टी नहीं डलवाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें सरपंच-सचिव इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।