सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2026:- स्कूल बस चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

0

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2026:- स्कूल बस चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
कटनी।। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार संचालित सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2026 अभियान के अंतर्गत जिला यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल की गई। पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में विद्यालयीन बस चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 100 से अधिक बस चालकों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। नेत्र परीक्षण के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चालकों की दृष्टि क्षमता का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार परामर्श भी प्रदान किया गया। यातायात पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि सुरक्षित जीवन की गारंटी है। चालकों की स्पष्ट दृष्टि सुरक्षित यातायात की पहली प्राथमिकता है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को लाने-ले-जाने वाले चालकों की शारीरिक एवं दृष्टिगत सक्षमता सुनिश्चित करना है, ताकि दृष्टि दोष के कारण होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा चालकों को आँखों की नियमित देखभाल, समय-समय पर परीक्षण तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति भी जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी एवं जागरूकता-आधारित कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर आमजन, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed