प्लाट में जाने सरकारी जमीन पर बनाई जा रही थी सड़क, कलेक्टर के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप जांच की गई, एफआइआर दर्ज
प्लाट में जाने सरकारी जमीन पर बनाई जा रही थी सड़क, कलेक्टर के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप जांच की गई, एफआइआर दर्ज
कटनी॥ कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के समीप सरकारी जमीन में बिना अनुमति प्लाट में जाने के लिए सड़क बनवाए जाने का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने इस पर तत्काल अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद कुठला थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर के पास प्लाटिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर वहां से निकल रहे थे, जिस पर उनकी नजर पड़ी और तत्काल इसकी जांच करने कहा। नायाब तहसीलदार रविन्द्र पटेल, पटवारी विनीत सिंह बघेल सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान जेसीबी से सड़क बनाने का काम चल रहा था। चालक ने अधिकारियों को बताया कि वह लकी सचदेवा के कहने पर सड़क बना रहा है। पटवारी हलका नंबर 23 खसरा नम्बर 999/1, 999/2, 999/3, 999/4 के अंशभाग के 0.003, 0.40, 0.040, 0.040 हेक्टेयर में सड़क बनाई जा रही थी। इसकी न तो अनुमति थी और यह पूरी तरह से अवैध तरीके से बन रही थी। टीम ने तत्काल काम बंद कराया।
चालक सहित दो पर मामला दर्ज
कुठला पुलिस ने राजस्व विभाग की शिकायत पर जेसीबी चालक सहित एक अन्य के खिलाफ एफआई दर्ज की गई है। पुलिस ने लकी सचदेवा सहित जसीबी क्रमांक एमपी 54 डीए 0268 के चालक राजू कोल निवासी ग्राम जोबा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 447, 34 के तहत कुठला थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है। वहीं इस मामले में लकी सचदेवा का कहना है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, गलत कार्रवाई हुई है। इस संबंध में एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने मांग की है।
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप जांच की गई, जहां पर लकी सचदेवा द्वारा बिना अनुमति प्लाट में जाने सरकारी जमीन में सड़क बनवाई जा रही थी। कुठला थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है।
रविंद्र पटेल, नायब तहसीलदार।