नपा के वार्डाे की सडक़ों का हो रहा कायाकल्प
शहडोल। नगर परिषद बुढ़ार के वार्ड नंबर 3 और 4 के साथ हाइवे को बाजार से जोडऩे वाली वर्षाे पुरानी जर्जर सडक़ का कायाकल्प हो रहा है, बीते कई सालों से सडक़ जर्जर होने के कारण नगरवासियों को आने–जाने में परेशानी और दुर्घटनाएं भी होती थी। प्रदेश भाजपा सरकार ने 6 माह पहले ही कायाकल्प योजना के तहत बुढ़ार ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के लगभग निकायों मे इस योजना से जर्जर पड़ी पुरानी सडक़ों का जीर्णाेद्वार की योजना बनाई थी और इसी कायाकल्प का नाम दिया गया था। बुढ़ार के वार्ड नंबर 3 और 4 के बीच से होकर गुजरने वाली सडक़ जो आगे चलकर वार्ड नंबर 01 और 11 के बीच से गुजरती है, उस सडक़ के निर्माण से स्थानीय वार्डवासियों ने राहत की सांस लेते हुए परिषद के साथ ही वार्ड पार्षदों को साधूवाद दिया है।
लगभग 5 से 6 माह पहले कायाकल्प योजना के अंतर्गत बुढ़ार सहित प्रदेश के लगभग निकायों में निविदाएं आमंत्रित की गई थी, अन्य निकायों में तो, निविदाएं स्वीकृत होने के बाद कार्य प्रारंभ हो गये, लेकिन बुढ़ार नगर परिषद अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद श्रीमती मनोरमा सिंह के दुखद निधन के बाद उपचुनावों की वजह से लगी आचार संहिता के कारण उस समय कार्य स्थगित हो गये, नगर की सडक़ों में व्याप्त गड्ढे और आमजनों को रही परेशानी के कारण यह कार्य ठेकेदार को आवंटित तो कर दिया गया, लेकिन बीते सप्ताहों में ही कार्य प्रारंभ हो पाया, पूर्व से कार्य स्वीकृत होने के कारण निर्माण कार्य में देरी तो हुई, लेकिन वार्डवासियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य प्रारंभ होने से आमजनों ने राहत की सांस ली, यह भी बताया गया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत निहित निविदा शर्तों के अनुरूप अगले 5 सालों तक सडक़ की गुणवत्ता और उसकी देखरेख का जिम्मा संबंधित ठेकेदार का होगा, निर्धारित अवधि के पूर्ण होने के उपरांत ही उसे पूर्ण राशि का भुगतान किया जायेगा।