दिव्यांग शख्स के साथ RPF के जवान ने की मारपीट, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,मामला पहुंचा उच्चाधिकारियों तक,जांच जारी……
दिव्यांग शख्स के साथ RPF के जवान ने की मारपीट, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,मामला पहुंचा उच्चाधिकारियों तक,जांच जारी…..
कटनी।। रेलवे स्टेशन कटनी मे एक दिव्यांग व्यक्ति से RPF पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल विनय तिवारी पिता स्वर्गीय शंकर लाल तिवारी 45 वर्ष निवासी म.न.-2 बिहारी कालोनी बीएसएनएल टावर के पीछे सिविल लाइन सतना थाना सतना, ट्रेनों मे गुटखा बेच कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। विनय दाहिने पैर से विकलांग हैं. प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 17/06/2025 को रात लगभग 1:30 बजे प्लेटफार्म में भाईजान ठेला वाला के पास बैठा था उसी समय RPF कटनी मे पदस्थ मों.मंसूरी आए और मेरे 500 रूपये मागने लगे. पैसे देने से मना कर दिया उसी समय पार्सल के 4 लड़के और 1 चाय वाला, 1 गुटका लडका वहां पर आ गए और गाली गलौज धक्का मुक्की कर विनय के साथ मारपीट करने लगे, वचाव मे पीड़ित व्यक्ति के द्वारा एक मारपीट करने वाले एक लड़के के हाथ मे काटा गया। तब मारपीट कर रहें पार्सल वालों लड़को मे से एक ने सिर में लोहे के आकड़ों से बार किया जिससे सिर से खून बहने लगा। तब GRP पुलिस स्टाफ ने उपचार के लिए विनय को शासकीय अस्पताल कटनी लाया गया जहाँ पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति केसिर पर चार टांके लगे है। घटित घटना का के संबंध मे पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन जीआरपी थाना मे दिया गया,पुलिस ने पीड़ित विनय के द्वारा दी गईं जानकारी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी हैं। वही इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी प्राप्त हो चुकी हैं जिसके बाद मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए। वही इस पुरे मामले को लेकर कहाँ जा रहा हैं कि क्या आरपीएफ की वर्दी अब गरीबों पर जुल्म ढाने का हथियार बन गई है क्या एक विकलांग नागरिक की पीड़ा सुनने के लिए भी कोई व्यवस्था है क्या दोषी जवान को तत्काल निलंबित और गिरफ्तार किया जाएगा यह मामला केवल एक व्यक्ति की पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आम नागरिक कहां जाए?