प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया इलाज मे लापरवाही का आरोप

0

प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया इलाज मे लापरवाही का आरोप


कटनी । शासकीय जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने समय पर इलाज नहीं करने व चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। अधिकारियों ने समझा कर परिजनों को शांत किया। सिविल सर्जन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंद्ध मे जानकारी अनुसार मृतिका के जीजा बड़बारा निवासी अजय चौधरी नें बताया कि उनकी साली महिमा चौधरी पति संतराम चौधरी को प्रसव पीड़ा होने पर दो दिन पुर्व शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहॉ पर लगभग रात तीन बजे महिमा नें सामान्य प्रसव से नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद से महिमा का रक्त स्त्राव बहना और पीड़ा बंद नहीं हूई । परिजनों नें महिला चिकित्सक को बुलाने कि बात मौजूद स्टाफ से कही पर स्टाफ के द्वारा यह कहकर फटकार लगाई गई की महिला विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा जो डिस्क्रिप्स्न लिखी गई हैं. उसी अनुसार दवाईया दी जा रही हैं । परिजनों सहित पति संतराम और जीजा अजय का आरोप है कि यहां महिमा को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन किसी ने सही इलाज नही किया । हालत बिगड़ती देख उन्होंने स्टाफ से डाक्टर को बुलाकर मरीज को देखने के लिए कहा। लेकिन स्टाफ ने कहा कि डाक्टर जब आएंगे, वही देखेंगे। आरोप है तीन-चार घंटे गुजरने के बाद भी डाक्टर महिला को देखने नहीं आई। जब महिमा की हालत बहुत बिगड़ गई तब महिला चिकित्सक डाक्टर सीमा शिवहरे सुबह 5 बजे के लगभग महिला को ओटी मे लेकर गई जिसके 20 मिनट बाद महिला की हालत और खराब होने लगी और सांस फूलने लगी जिसके कुछ देर बाद महिमा ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। चिकित्सकों पर लापरवाही करने और समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया। इस मामले में सिविल सर्जन डा. यशवंत वर्मा से शिकायत करने पर कहा गया कि अगर महिला की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई है तो इसकी जांच की जाएगी। मृतिका की शादी एक वर्ष पुर्व हूई थी जिसका मायका कटनी का हैं और पहला प्रसव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed