संसद में हंगामा: महिला सांसदों को रोका, खड़गे बोले- BJP का रवैया असहनीय।
सूरज श्रीवास्तव
नई दिल्ली: संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहे INDIA गठबंधन के सांसदों को BJP नेताओं द्वारा द्वार पर रोकने का मामला सामने आया है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
खड़गे ने आरोप लगाया कि गठबंधन की महिला सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोका गया।
धक्का-मुक्की का आरोप:
खड़गे के अनुसार, उन्हें धक्का दिया गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गए। इसके बावजूद BJP उल्टा विपक्षी सांसदों पर आरोप लगा रही है।
व्यवहार पर सवाल:
खड़गे ने कहा कि जब उनके दल के सांसद संसद के मकर द्वार की ओर बढ़ रहे थे, तब BJP नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया।
देशव्यापी आंदोलन:
कांग्रेस अध्यक्ष ने BJP पर देश में “असहनीय माहौल” बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन किया जा रहा है।
खड़गे ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह के रवैये को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपक्ष के इस कड़े रुख से संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक माहौल गर्माने के आसार हैं।