राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए रुद्रांश का चयन

राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में पेंश करेंगे अपना मॉडल
शहडोल। भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के द्वारा बच्चों में इनोवेशन और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 18 से 19 जनवरी तक राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन इस वर्ष को भोपाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के 50,000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने आइडिया को अपलोड किया उनमें से, विभिन्न हिस्सों से चयनित होकर आये 126 विद्यार्थियों ने अपने विचारों को विज्ञान मॉडलों के द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें से प्रदेश के श्रेष्ठ 13 विज्ञान मॉडलों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। इसमें शहडोल के गुड शेफर्ड कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रुद्रांश शुक्ला पिता डॉ. ब्रह्मानंद शुक्ला के वूमेंस केयर कंफर्टेबल बाइक सीट के इनोवेटिव मॉडल ने राज्य से चयनित श्रेष्ठ विज्ञान नवाचार मॉडलों में स्थान प्राप्त किया है।
रुद्रांश शुक्ला ने भारतीय महिलाओं को एक साइड पैर करके बैठने के कारण गाड़ी के बैलेंस बिगडऩे से गाडिय़ों के एक्सीडेंट को कम करने के उद्देश्य से एक इनोवेटिव सीट को डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से गाड़ी में एक साइड पैर करके बैठने पर आने वाली समस्या को दूर किया जा सकता है और इस वजह से भारत में होने वाले एक्सीडेंट्स के अनुपात को बहुत ज्यादा कम किया जा सकता है।
श्रीमती सीमा सिंह विज्ञान शिक्षिका गुड शेफर्ड कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहडोल के मार्गदर्शन में रुद्रांश शुक्ला ने महिलाओं, बुजुर्गों एवं कई रोगियों की गाड़ी पर असंतुलन से होने वाली बहुत बड़ी समस्या का निदान अपने इस इनोवेटिव मॉडल से किया है, इसके लिए उन्होंने बहुत सारे लोगों को इस समस्या से जान जाते हुए एवं कई प्रकार की दुर्घटना से होने वाली चोट पहुंचने वाले लोगों से पूछताछ की उनकी समस्याओं को जाना।
इस उपलब्धि के पश्चात छात्र रुद्रांश शुक्ला को प्रगति मैदान दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा, जहां सर्वश्रेष्ठ मॉडलों चयनित होने पर इस अविष्कार का बौद्धिक सम्पदा अधिकार या पेटेंट भी प्राप्त होगा। इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में जिले से पहली बार किसी विद्यार्थी को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक में मध्यप्रदेश के साथ-साथ शहडोल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। जिससे क्षेत्र की अनेक प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रेरणा प्राप्त होगी। छात्र के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाठी, श्री भटनागर, संतोष मिश्रा, प्राचार्य सिस्टर चित्रा तथा संस्था के समस्त शिक्षकों और प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे, प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी भूमिया, महेंद्र मिश्रा, डॉ. निधि शुक्ला द्वारा चयनित छात्र को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई।
*******************