खंडहर बना नाबालिग के लिए नरक:-अमकुही की पहाड़ियों में दरिंदगी की रात,खंडहर में कैद कर नाबालिग से गैंगरेप, गणतंत्र दिवस की हलचल के बीच वारदात, रातभर बंधक रही पीड़िता, सुबह 5 बजे पुलिस तक पहुंची, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
खंडहर बना नाबालिग के लिए नरक:-अमकुही की पहाड़ियों में दरिंदगी की रात,खंडहर में कैद कर नाबालिग से गैंगरेप,
गणतंत्र दिवस की हलचल के बीच वारदात, रातभर बंधक रही पीड़िता, सुबह 5 बजे पुलिस तक पहुंची, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
कटनी।। अमकुही पहाड़ी क्षेत्र में हुई यह वारदात महज़ एक अपराध नहीं, बल्कि पुलिस गश्त, सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील इलाकों की निगरानी पर सीधा तमाचा है। शहर की सीमा से सटे इस पहाड़ी इलाके में दो आरोपियों ने नाबालिग लड़की को निशाना बनाते हुए पूरी योजना के तहत उसे अलग किया, बंधक बनाया और खंडहरनुमा मकान में सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता अपनी 22 वर्षीय मौसी और मोहल्ले के दो नाबालिग लड़कों के साथ अमकुही पहाड़ी घूमने पहुंची थी। इसी दौरान एक युवक द्वारा पीड़िता के साथ आपत्तिजनक हरकत का प्रयास किया गया। हालात बिगड़ने पर दो अन्य युवक मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट कर दी। अचानक हुए हमले और अफरा-तफरी में मौसी व अन्य साथी जान बचाकर भाग निकले, जिससे नाबालिग लड़की पहाड़ी पर अकेली रह गई।
यहीं से अपराध की असली साजिश शुरू हुई। मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने नाबालिग को जबरन कब्जे में लिया और सुनसान इलाके में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में ले गए। पुलिस के मुताबिक, वहां एक आरोपी ने दुष्कर्म किया जबकि दूसरा आरोपी बाहर खड़ा होकर पहरा देता रहा। पूरी रात पीड़िता को बंधक बनाकर रखा गया। इधर, देर शाम तक लड़की के घर न लौटने पर परिजनों ने रंगनाथनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद मामले की गंभीरता को भांपते हुए रंगनाथनगर और माधवनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर अमकुही पहाड़ी क्षेत्र में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा और दुर्गम इलाका पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना रहा। सुबह करीब 5 बजे, दिन निकलने से पहले पीड़िता किसी तरह आरोपियों की निगरानी से बचकर बाहर निकली और पहाड़ी पर मौजूद पुलिस बल तक पहुंची। इसके बाद उसे तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
राष्ट्रीय पर्व के बीच दिनदहाड़े और रातभर चली इस घिनौनी वारदात ने न केवल पूरे शहर को झकझोर दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि संवेदनशील और सुनसान इलाकों में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में कस दिया जाएगा।
पुलिस ने गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। टीमें बनी हैं…दबिश का दावा है…लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं। आज सवाल सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं है…सवाल है सुरक्षा का…सवाल है जवाबदेही का…और सवाल है-अगली पीड़िता कौन?