अमरकंटक के ग्लास व्यू प्वाइंट पर नियमों की उड़ रही धज्जियां, ठेकेदार मनमानी पर उतरे

गिरीश राठौड़
अमरकंटक के सोनमुड़ा और कपिलधारा स्थित ग्लास व्यू प्वाइंट पर पर्यटकों की सुरक्षा को ताक पर रखकर ठेकेदारों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। एक बार में पांच लोगों की सीमा के बावजूद 12-15 लोगों को एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही प्रवेश शुल्क भी मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
अनूपपुर/अमरकंटक के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों – सोनमुड़ा और कपिलधारा में बने ग्लास व्यू प्वाइंट को पर्यटन के विकास हेतु निजी ठेके पर दिया गया है। नियम के अनुसार, एक समय में अधिकतम पांच लोगों को ही ग्लास प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति है। यह व्यवस्था सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। लेकिन वर्तमान में ठेकेदार और उनके कर्मचारी इस नियम को नजरअंदाज कर 12 से 15 लोगों को एक साथ प्लेटफॉर्म पर चढ़ा रहे हैं।
रसीद में राशि का उल्लेख भी नहीं
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा प्रति व्यक्ति 10 रुपए के बजाय 20 रुपए की वसूली की जा रही है, वह भी बिना किसी वैध रसीद के। रसीद में राशि का उल्लेख भी नहीं किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अनहोनी जिम्मेदारी कौन
इस मनमानी से ग्लास व्यू प्वाइंट पर दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है, जो भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है
इस संबंध में अमरकंटक नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने बताया कि पहले भी शिकायत मिलने पर ठेकेदार को मौखिक चेतावनी दी गई थी। यदि भविष्य में फिर से नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।पर्यटकों और तीर्थयात्रियों ने प्रशासन से सख्त निगरानी और उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा से कोई समझौता न हो।