सब्जी मंडी और राशन दुकान में टूटे सोशल डिस्टेंस के कायदे

0

( anil tiwari )

शहडोल । संभागीय मुख्यालय में स्थित एकमात्र सब्जी मंडी में आज सुबह होते ही पहले थोक व्यापारियों और आढ़तियों की भीड़ नजर आई, उसके बाद फुटकर व्यापारी और सब्जी मंडी से फुटकर सब्जी खरीदने वालों की भीड़ जब यहां पहुंची तो मेले सा माहौल नजर आने लगा।

सब्जी मंडी से लेकर गंज चौक तक चारों तरफ लोगों की भीड़ ही भीड़ नजर आई जिससे korona संकट के और बढ़ने का अंदेशा नजर आने लगा।


हालांकि जिला प्रशासन और स्थानीय नगर पालिका प्रशासन इस संदर्भ में लगातार आम लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन संकीर्ण जगह होने के कारण यहां लोगों की भीड़ सुबह होते ही नजर नहीं लगती है । जिस कारण इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सोशल डिस्टेंसिंग के फेल होते कायदे कोरोना संक्रमण को और बड़ा रूप दे सकते हैं, इधर दूसरी तरफ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान अभी से कुछ देर पहले खुलते ही वहां भी राशन लेने वालों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंस के सारे कायदों को दरकिनार कर दिया । जिले में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो कि वैसे भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है ऐसे समय में एक तरफ प्रशासन कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करा रही है तो दूसरी तरफ लापरवाही है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है कुछ ऐसा ही मामला आज उस समय देखने को मिला जब सार्वजनिक राशन वितरण की दुकान खुली और राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जहां पर ना तो 2 गज की दूरी दिखी और ना ही सुरक्षा के कोई पुख्ता बंदोबस्त नजर आएं ऐसे में एक तरफ जहां कोरोनावायरस रोकने को लेकर तमाम उपाय किए जा रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस तरह की भीड़ से कोरोनावायरस के मामले कैसे रुकेंगे।

सुबह-सुबह राशन लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग राशन वितरण केंद्र में पहुंच गए यहां पर जगह कम होने से बड़ी संख्या में लोग एक ही जगह एकत्र हो गए राशन लेने के लिए लोगों में होड़ सी मची थी और इस बीच हर कोई नियमों को दरकिनार करते भी देखा जा रहा था राशन वितरण कर रहे हैं युवक ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की बात कही लेकिन जल्दबाजी ऐसी थी कि कोई एक नहीं सुन रहा था सैकड़ों की संख्या में भीड़ साफ तौर पर देखी जा रही थी और सारे नियम यहां पर धरे के धरे नजर आ रहे थे।
सरकार के द्वारा लोगों को 2 माह का राशन एक साथ दिया जा रहा है लेकिन राशन दुकानों में नियमों को पालन कराने के लिए कोई ठोस उपाय किए जा रहे हो ऐसी व्यवस्था भी देखने को नहीं मिल रही है , मुख्यालय में सिर्फ ऐसा नजारा एक जगह देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि इस तरह के मामले जहां-जहां राशन वितरण की दुकानें खुल रही हैं वहां पर साफ तौर पर देखने को मिल रही है बड़ी संख्या में लोग राशन लेने पहुंचते हैं और 2 गज की दूरी का पालन करता हुआ कोई भी नजर नहीं आता वहीं अगर इसी तरह के हालात बने रहे तो यह लापरवाही भारी भी पड़ सकती है ऐसे में देखना होगा कि व्यवस्था सुधार को लेकर प्रशासन कौन सा कदम उठाता है।

हालांकि सब्जी मंडी के संदर्भ में यदि शहडोल जिला प्रशासन anuppur जिला प्रशासन से सबक लेते हुए थोक सब्जी मंडी को संकीर्ण जगह से हटाकर स्टेडियम या फिर बाणगंगा मेला मैदान किसी बड़ी जगह में स्थानांतरित कर दे तो वहां कई जगह होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के कायदे भी नहीं टूटेंगे और korona का डर भी यहां की अपेक्षाकृत कम हो जाएगा बहरहाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस बारे में जल्दी विचार करना चाहिए, जिससे korona का खतरा और भयानक रूप न ले पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed