परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक की ह्रदयगति रुक जाने से मौत,बैरक में पहुंचते ही हुआ था सीने में तेज दर्द तत्काल एंबुलेंस से लाया गया था अस्पताल
परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक की ह्रदयगति रुक जाने से मौत,बैरक में पहुंचते ही हुआ था सीने में तेज दर्द तत्काल एंबुलेंस से लाया गया था अस्पताल
कटनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह की परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक की परेड के बाद हृदयगति रूकने से मौत हो गई। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर चिकित्स्कों में परीक्षण उपरांत प्रधान आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। परेड समाप्त होने के बाद प्रधान आरक्षक पुलिस लाइन स्थित अपनी बैरक में पहुंचा। जिसके बाद उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। कटनी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में एसएएफ 18 बटालियन के प्रधान आरक्षक 57 वर्षीय मनोज यादव को परेड समाप्ति के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ गया। प्रधान आरक्षक के लड़खड़ाकर जमीन पर गिर जाने के बाद उन्हें प्रारंभिक तौर में बचाने के काफी प्रयास किए गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। लोगों की माने तो उमस भरी गर्मी में घंटो परेड में खड़ा रहने के कारण प्रधान आरक्षक को दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उसकी मृत्यु हों गईं।