निषाद स्कूल खिरहनी फाटक में विद्यार्थियों को पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ पुलिस की जन- जागरूकता पहल
निषाद स्कूल खिरहनी फाटक में विद्यार्थियों को पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ पुलिस की जन- जागरूकता पहल
कटनी।। थाना कोतवाली प्रभारी श्रीमती रेखी पांडेय के निर्देशन पर चौकी खिरहनी फाटक प्रभारी महेन्द्र जायसवाल द्वारा निषाद स्कूल, खिरहनी फाटक में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं को गुड टच – बैड टच” की अवधारणा, बाल विवाह एवं संबंधित कानूनी प्रावधान, पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act), सायबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम,अजनबियों द्वारा प्रलोभन (चॉकलेट/गिफ्ट आदि) से बचाव, किसी भी प्रकार की परेशानी या शोषण की स्थिति में डायल–112, महिला हेल्पलाइन 1090, एवं बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की प्रक्रिया सहित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की गई।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित करना, बच्चों में आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित करना, तथा लैंगिक एवं सायबर अपराधों की रोकथाम को प्रभावी बनाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रधान आरक्षक सुनील, प्रवीण, राजेन्द्र (NRS) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।