सागर सांसद लता वानखेड़े ने दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में की सहभागिता पूजन-अर्चन कर समाधि स्थल पर किए दद्दा जी के चरणों में नमन
सागर सांसद लता वानखेड़े ने दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में की सहभागिता
पूजन-अर्चन कर समाधि स्थल पर किए दद्दा जी के चरणों में नमन
कटनी।। गृहस्थ संत परम पूज्य गुरुदेव पं. देवप्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सागर सांसद लता वानखेड़े जी ने पहुंचकर अपनी श्रद्धाभावपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। सांसद वानखेड़े ने दद्दा धाम परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात वे पूज्य दद्दा जी के समाधि स्थल पहुंचीं और उनके श्रीचरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि दद्दा जी जैसे महान संत का सान्निध्य एवं उनके आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके उपदेश जीवन में सत्य, सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है, सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत दिखाई दिया।