लॉकडाउन के दौरान साहू कर रहा अवैध उत्खनन

अनिल तिवारी 7000362359
शहडोल। जिले के नरसरहा डिपो के पास निवास करने वाले गिरीश साहू द्वारा इन दिनों लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए लगातार रेत का अवैध उत्खनन नवलपुर और सरफा नदी से लगातार दिन रात अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूत्रों द्वारा बताया गया ट्रेन क्रमांक एमपी 18 एबी 6347 और MP18AB3935 से लेवर बदल जाता है वाहन से अवैध रेत की धुलाई जोरों से जारी है।
ज्ञात हो कि इन दिनों पुलिस सहित अन्य खनिज विभाग के लोग भी कोरोना की ड्यूटी में तैनात हैं, इसका फायदा उठाकर गिरीश साहू द्वारा दोनों ट्रैक्टर से रेत की धुलाई कर राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। जिसमें दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को काम पर लगा कर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जा रहा है। आज जहां हर पल जीने मरने का लगा हुआ है, वहां पर अपने निजी फायदे को देखकर काम करने वाले गिरीश साहू द्वारा मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।