सखी सहेली ग्रुप ने मनाया सावन सुंदरी महोत्सव

0

गौरेला – 20 अगस्त को स्थानीय महफ़िल रेस्टोरेंट गौरेला में सखी सहेली ग्रुप के द्वारा सावन सुंदरी महोत्सव मनाया गया जिसमें ग्रुप के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें 70 महिलाओं ने भाग लिया और सभी ने सावन माह को उत्सव के रूप आनंदोत्सव मनाया।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक किया लेकिन इसमें सबसे आकर्षण का केंद्र रहीं श्रीमती नर्मदा साठेय जिनकी उम्र। 65 वर्ष में बहुत ही खूबसूरत ढंग से रैम्प वॉक किया जिसको देखकर प्रतिभागी बनी बहुएं बहुत प्रभावित हुई और उनसे प्रेरणा लीं।

सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती छमा सचिन तिवारी ने अर्जित किया।

मिसेस गौरेला बनी सोनू अमोल पाठक,व्ही ब्यूटीफुल श्रीमती रजनी केशरवानी, बेस्ट ग्रुप का खिताब मारो राजस्थान की श्रीमती खुशबू केशरवानी, श्रीमती रूचि केशरवानी, श्रीमती रजनी केशरवानी, श्रीमती प्रिया केशरवानी ने अर्जित किया।

इसी प्रकार बेस्ट ग्रुप डांस में प्रथम स्थान तितली ग्रुप की खुशबू ठाकुर,बीनू जायसवाल, डॉली सोनी, प्रशंसा,सोनू पाठक, संगीता को मिला।

बेस्ट ग्रुप डांस द्वितीय स्थान फ्रेंड फारएवर चित्राणी जायसवाल,अलका शर्मा, रश्मी शर्मा, पूजा शर्मा, चंदा जायसवाल,छमा तिवारी, मोनिका सोनी, ममता ठाकुर। ग्रुप डांस में तृतीय स्थान मारो राजस्थान ग्रुप ने अर्जित किया।

एकल डांस प्रतियोगिता में अपर्णा यादव प्रथम,शिखा राव द्वितीय, पूजा राय तृतीय स्थान पर रही।

कुर्सी दौड़ में अपर्णा यादव प्रथम,छमा तिवारी द्वितीय, खुशबू ठाकुर तृतीय स्थान पर रही।

1 मिनट गेम में

 

सावन सुंदरी महोत्सव में लक्की ड्रा निकाला गया पिंकरोज ब्राइडल कलेक्शन एंड मेकअप स्टूडियो की ओर से 7 लक्की ड्रा था जो कि पिंक ब्यूटी बनी।

राघव मेडिकल स्टोर की ओर से 3 लक्की गिफ्ट दिया गया।

राधा लेडीज़ कार्नर की ओर से 5 लक्की गिफ्ट दिया गया। धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रीमती नर्मदा साठेय बाबा होटल केंवची की ओर से 3 गिफ्ट दिया गया।

श्रीमती सरोज संतोष तिवारी गोरखपुर के द्वारा 11 गिफ्ट दिया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सखी सहेली ग्रुप की श्रीमती नीलम अनुपम गुप्ता, श्रीमती प्रीति कुक्कू साठेय, श्रीमती अरूणा मंगलेश्वर चक्रधारी, श्रीमती अराधना मोहन गुप्ता, श्रीमती रश्मि अनोक सोनी, श्रीमती संगीता अशोक राजपूत, श्रीमती रूपा राकेश राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी सोहन गुप्ता, श्रीमती अंकिता श्याम साहू थीं। महफ़िल रेस्टोरेंट की संचालिका श्रीमती शिखा अखिल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती रेणुका शर्मा थी, कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती दुर्गा प्रशांत गुप्ता थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed