समर्थ युवा शक्ति नें कटनी नदी के अस्तित्व को बचाए रखने किया जनांदोलन , आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
समर्थ युवा शक्ति नें कटनी नदी के अस्तित्व को बचाए रखने किया जनांदोलन , आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ कटनी नदी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए अब समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं। जिले की कटनी नदी की साफ सफाई को लेकर समर्थ युवा शक्ति कटनी मध्यप्रदेश जनसेवा,राष्ट्र समर्पित,जन अवाज मंच की ओर से कटनी नदी बचाओ आंदोलन कों लेकर जल सत्याग्रह का आरंभ बुधवार को किया गया। इसमें क्षेत्र के युवाओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच के सदस्यों नें नदी को साफ रखने का संकल्प लिया । उन्हाेंने कहा कि कटनी नदी से हमारे नगर के लाखों लोगाें की आस्था जुड़ी है। समर्थ युवा शक्ति नें शहर की चरमराई हुई स्थिति को सही एवं दुरूस्त करने संबंधी ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया हैं कि समर्थ युवा शक्ति द्वारा उपरोक्त विषयान्तर्गत कई ज्ञापन नगर निगम में दे चुका है। पर खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि ज्ञापनों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर नजरअंदाज कर दिया जाता है जिस कारण शहर की समस्यायें ज्यों की त्यों बनी हुई है । युवाओं नें कहा कि यदि इस ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूर होकर समर्थ युवा शक्ति आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जबाबदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। वही ज्ञापन सोपे जाने कें दौरान युवा शक्ति नें कहा कि शहर में गाड़ियों को खड़ी करने की सही पार्किंग व्यवस्था नहीं है जिस कारण यातायात अवरुद्ध होता है। सही पार्किंग व्यवस्था की जावे । शहर में स्थायी फुटपाथ बनाया जावे। वर्तमान समय में हॉका गैंग पूर्ण रूप से निष्क्रिय है जिस कारण शहर में आवारा जानवरों की भरमार हो गई है। कई बार दुर्घटनायें हो जाती है एवं यातायात अवरूध्द होता है । शहर में सफाई व्यवस्थ पूर्णत चरमराई हुई है । एम.एस.डब्ल्यू मोटी रकम वसूल रहे हैं, शहर से कचड़ा नहीं उठा रहे हैं जिस कारण हर जगह गंदगी है । वर्षो पुरानी जटिल समस्या ट्रासपोर्ट नगर अभी तक शहर से स्थानांतरित नहीं हो पाया है जिस कारण भी यातायात अवरूध्द होता है और नदियों घाटों में सफाई की व्यवस्था बहुत जरूरी है, ताकि आने वाले समय गर्मी में पानी की किल्लत न हो इन तमाम समस्याओं को लेकर समर्थ युवा शक्ति नें जल सत्याग्रह आंदोलन कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ।