समेकित बाल सरक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
समेकित बाल सरक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
कटनी – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समेकित बाल सरक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, आंगनबाडी पर्यवेक्षक एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रथम चरण में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार विकासखण्ड, ग्रामपंचायत एवं वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियों के गठन के दिशा निर्देशो की विस्तार से जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। साथ ही उन्होने इन समितियों के दायित्व एवं बैठकों के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये। तद उपरांत सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास कटनी वनश्री कुर्वेती द्वारा किशोर न्याय (बालको की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की गई। साथ ही बालकों से संबंधित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।