संपतलाल बैगा को मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
राकेश सिंह
उमरिया। संग्राम छोटी पाली निवासी संपत लाल बैगा पिता स्व0 रणमत बैगा ग्राम पंचायत के सरपंच है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हमने अपने फसल का बीमा कराने क साथ ही गांव के अन्य किसानो को भी बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। गांव के तीन किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम राशि का भुगतान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खाता में राशि अंतरण कर किया गया।
संपतलाल बैगा ने बताया कि वर्ष 2019 में हमारी धान की फसल जो तीन एकड में लगाई गई थी , रोग लगने एवं वर्षा के कारण खराब हो गई थी। बीमा कंपनी द्वारा उसकी भरपाई की गई है तथा क्लेम के रूप में 4077 रूपये खाते में प्राप्त हो गये हैं। आपने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानो को नई उर्जा दी है। पहले जब फसल खराब होती थी तो किसान दाने दाने के लिए मोहताज हो जाता था। अगली फसल की तैयारी पर ठीक से नही कर पाता था। अब नुकसान की भरपाई होने से समय पर अगली फसल की तैयारी करने में सक्षम हो गये है। आपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नाम मात्र के प्रीमियम पर प्रारंभ कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।पतलाल बैगा को मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ