फोर्टिफाइड चावल के दाने अनुपलब्ध होने पर सेम्पलिंग की गई कार्यवाही , अधिकारियों की सयुंक्त टीम ने अन्नपूर्णा और शुभकामना वेयरहाउस का किया निरीक्षण, टूटे चावल की मात्रा तय सीमा से अधिक मिली
फोर्टिफाइड चावल के दाने अनुपलब्ध होने पर सेम्पलिंग की गई कार्यवाही , अधिकारियों की सयुंक्त टीम ने अन्नपूर्णा और शुभकामना वेयरहाउस का किया निरीक्षण, टूटे चावल की मात्रा तय सीमा से अधिक मिली
कटनी॥ कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार की शाम एसडीएम कटनी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने चाका स्थित अन्नपूर्णा वेयरहाउस और लमतरा स्थित शुभकामना वेयरहाउस का निरीक्षण किया । इस दौरान प्रथम दृष्टया स्टेक में रखे फोर्टिफाइड चावल में टूटे हुये चावल कनकी की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई । एसडीएम प्रिया चन्द्रावत ने बताया कि गोदाम में 1 लाख 20 हजार 377 बोरी में 60 हजार 214 क्विंटल 85 किलो चावल को डबल लॉक में सुरक्षित किया गया। फोर्टिफाइड चावल के दाने अनुपलब्ध होने पर सेम्पलिंग की कार्यवाही की गई । साथ ही चावल के नमूने को जांच हेतु गुणवत्ता निरीक्षक को भेजा गया ।
विदित हो कि अन्नपूर्णा वेयरहाउस और शुभकामना वेयरहाउस में रखे चावल के सम्बंध में जिला प्रशासन को टूटे हुये चावल कनकी पाये जाने की शिकायत मिली थी । शिकायत के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर एसडीएम के मार्गदर्शन में तहसीलदार कटनी नगर, नायब तहसीलदार मुड़वारा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही की गई । जिला प्रशासन को लमतरा स्थित शुभकामना वेयरहाउस की शिकायत मिली थी । जिस पर इस वेयरहाउस में डबल लॉक लगाकर स्टेक सुरक्षित कराया गया ।