Sanatan Hindu Ekta Padayatra:-बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री नें की हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत,रामराजा सरकार को ध्वज चढ़ाकर ओरछा मे होगा यात्रा का विराम

0

Sanatan Hindu Ekta Padayatra:-बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री नें की हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत,रामराजा सरकार को ध्वज चढ़ाकर ओरछा मे होगा यात्रा का विराम

कटनी /छतरपुर।। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज से हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत की है. बागेश्वर धाम से शुरू होने वाली ये यात्रा 9 दिन बाद ओरझा पहुंचेगी. इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ हजारों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हिंदुओं को एकजुट करने का अभियान, ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में 160 किलोमीटर तक करेंगे सफर. उन्होंने जात-पात मिटाकर हिंदुओं को एकजुट करने का लक्ष्य बताया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 29 नवंबर तक 160 किलोमीटर लंबी सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा रामराजा सरकार की नगरी ओरछा मे संपन्न होंगी। पदयात्रा के दौरान राष्ट्र ध्वज और धर्मध्वज दोनों का बराबर सम्मान किया गया। उन्होंने राष्ट्रगान के साथ पदयात्रा की शुरूआत की। पदयात्रा 29 नवंबर को रामराजा सरकार के चरणों में पहुंचेगी और यहीं यात्रा का विराम होगा।
यात्रा मे शामिल होनें लिए बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में हिंदू पहुंचे.। पहले दिन पदयात्रा 15 किमी चलेगी और कदारी में रात्रि विश्राम। दूसरे दिन 17 किमी और पेप्टेक टाउन में विश्राम। तीसरे दिन 21 किमी और नौगांव के शांति कॉलेज में विश्राम। चौथे दिन 22 किमी और देवरी रेस्ट हाउस में विश्राम, पांचवें दिन 22 किमी यात्रा और मऊरानी में रात्रि विश्राम, छठे दिन 17 किमी यात्रा और घुघसी में रात्रि विश्राम, सातवें दिन 17 किमी की यात्रा बाद निवाड़ी में विश्राम, 28 नवंबर को 15.5 किमी की यात्री तय कर ओरछा के तिगैला में विश्राम और 29 नवंबर को यह यात्रा ओरछा पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed