रेत खनन विवाद: 10 नामजद सहित 25 लोगों पर एफआइआर दूसरे पक्ष ने भी लिखाई रिपोर्ट, ब्यौहारी नप अध्यक्ष सहित 10 के खिलाफ मामला दर्ज

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400

शहडोल। शहडोल व मेहर की सीमा पर बाणसागर में रेत कारोबार के लेकर हुए विवाद के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई है। मैहर रामनगर थाना अंतर्गत कैथहा में दो रेत कारोबारियों के बीच हुई मारपीट, तोड़फोड़ व हवाई फायरिंग की घटना में मौजूद ब्योहारी के नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता उर्फ कृष्णा सहित एक ठेकेदार और 20-25 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने नप अध्यक्ष गुप्ता

को मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प के पहले नप अध्यक्ष वहां अपने आदमियों के साथ पहले से मौजूद थे। उसी दिन दोपहर में ब्योहारी में दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद नप अध्यक्ष ने ही समझौता करा दिया था। रात में जब फिर से दोनों पक्ष भिड़े तो नप अध्यक्ष गाड़ी से कैथहा पहुंचे थे। रात एक से दो बजे के बीच शहडोल व उमरिया ठेकेदार ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया था। दोनों पक्षोंकी तरफ से बेसबॉल के बल्ले, बंदूक की

बट से मारपीट की गई थी। मौके आठ-दस गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। ठेकेदार शिवेंद्र की रिपोर्ट पर संजय सिंह और उसके 20-25 लोगों पर केस दर्ज किया था। सोमवार को आदर्श त्रिपाठी व एक और कर्मचारी की शिकायत पर नप अध्यक्ष राजन गुप्ता, शिवेन्द्र उर्फ शिब्बू, आदित्य सिंह राणा, विकास सिंह, लल्लू वर्मन, प्रिंस सिंह, अशोक सिंह, प्रिंस सिंह चरका, मोहसिन खान, धीरज सिंह आदि विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed