स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

शहडोल। नगरपालिका के सभागार कक्ष में मंगलवार को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति की प्रभारी सदस्य श्रीमती रजनी सिंह के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के नाला-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए सदस्यों द्वारा आपस में गहन विचार-विमर्श किया गया, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका शहडोल को अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रभारी सदस्य श्रीमती रजनी सिंह, समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, श्रीमती संजना सिंह, श्रीमती प्रीति बत्रा, समिति के सचिव मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल महोबिया, महेश साहू, भूपेश कोहरे, आनंद यादव, रामनिवास बैगा, दुर्गेश गुप्ता, संतोष लखेरा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।