नपा सभागार में हुआ स्वच्छता समीक्षा एंव कार्यशाला का आयोजन

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
शहडोल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका परिषद सभागार में मकबूल खान, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा स्वच्छता समीक्षा एवं कार्यशाला का आयोजन रविवार को दोपहर 02 बजे किया गया। जिसमें संभाग के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक यंत्री, उपयंत्री आदि उपस्थित रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के दिशा-निर्देश अनुसार कार्य करने हेतु माधव राव पी.आई.यू. रीवा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही मकबूल खान संयुक्त संचालक द्वारा भी स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने हेत ुनिर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमित कुमार तिवारी परियोजना अधिकारी, रविकरण त्रिपाठी सीएमओ धनपुरी, आनंद श्रीवास्तव सीएमओ खाण्ड, शशिकपूर गढपाले सीएमओ उमरिया तथा संभाग के समस्त सीएमओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।