स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए संजय पाठक, मुख्यमंत्री व विशिष्टजन रहे उपस्थित
 
                स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए संजय पाठक, मुख्यमंत्री व विशिष्टजन रहे उपस्थित
भोपाल/कटनी।। गत दिवस “दैनिक भास्कर” परिवार द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में आत्मीयता और सौहार्द का अनोखा दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री चैतन्य कश्यप, सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं सांसद आलोक शर्मा मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित सभी विशिष्टजनों से आत्मीय भेंट की तथा समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। सभी नेताओं ने “भास्कर परिवार” द्वारा किए गए इस सराहनीय आयोजन की सराहना की और आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं
 
                                             
                                             
                                             
                                        