जनता का जनादेश सर्वोपरि पर संजय सत्येन्द्र पाठक को मिले 75.30 प्रतिशत जनमत विजयराघवगढ़ के पं सत्येन्द्र पाठक बस स्टैंड पर पूरी हुई जनता के जनादेश की गणना , 5 राऊंड मे हुई मतगणना की प्रक्रिया
जनता का जनादेश सर्वोपरि पर संजय सत्येन्द्र पाठक को मिले 75.30 प्रतिशत जनमत
विजयराघवगढ़ के पं सत्येन्द्र पाठक बस स्टैंड पर पूरी हुई जनता के जनादेश की गणना , 5 राऊंड मे हुई मतगणना की प्रक्रिया
कटनी ॥ विजयराघवगढ़ की जनता के जनादेश वाले मतपत्रों की गणना शुक्रवार की सुबह विजयराघवगढ़ के पं सत्येन्द्र पाठक बस स्टैंड पर प्रारंभ हुई । मतगणना को पूरी तरह निष्पक्ष बनाने के लिए जबलपुर,सतना ,कटनी से आए पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों,चार्टेड एकाउंट टीम, इंजीनियर्स एवं अन्य लोगों के मार्गदर्शन में की गई । जिसमे जनसेवक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जनादेश प्राप्ति के महत्वपूर्ण दिन इस संसार में लाने वाले वैकुंठ वासी पूज्य पिता पं सत्येन्द्र पाठक जी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जनता का जनादेश की गणना मे मतगणना की प्रक्रिया संपन्न करने वाले अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की सील को खोल कर मतपेटियों को मतगणना स्थल पर रवाना होकर प्रक्रिया कों प्रारंभ किया गया पूरी मतगणना की प्रक्रिया 5 राऊंड मे पूरी की गई । जिसमे 75.30 प्रतिशत विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को मिले उल्लेखनीय हैं कि जनमत के आधार पर श्री पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी ।
वर्तमान विजयराघवगढ़ विधायक चुनाव लड़ें या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ दिया था । विधायक संजय पाठक ने कुछ दिनों पूर्व जनसभा के दौरान बोला था की में तब ही चुनाव लडूंगा जब 50% से अधिक जनता का जनादेश मिलेगा।
विजयराघवगढ़ विधानसभा में तीनों नगर परिषद क्षेत्र सहित सभी 280 बूथों पर 21 अगस्त से वोटिंग प्रक्रिया
प्रारंभ की गई और 25 अगस्त को ही वोटों की गिनती की गई । इस दौरान कार्यकर्ता सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव जनमत की प्रक्रिया चलती रही जो
पूरी पारदर्शिता रही ।
जनमत के दौरान मिले मतों की वास्तविक स्थिति
प्रथम राउंड मे
कुल मत -27964
प्राप्त मत -21253
ना कहने वाले -6152
निरस्त हूए मत -559
दूसरे राउंड मे
कुल मत -26966
प्राप्त मत -19450
ना कहने वाले -6790
निरस्त हुए मत-726
तीसरे राउंड मे
कुल मत -33606
प्राप्त मत -25103
ना कहने वाले -7159
निरस्त हुए मत -1344
चौथे राउंड का परिणाम
कूल मत-32989
प्राप्त मत-24048
ना कहने वाले-7902
निरस्त मत-1039
चौथे राउंड तक कुल जनमत पड़े
121525 जिनमे से 89854 जनमत संजय सत्येन्द्र पाठक कों मिले वही 28300 लोगों ने जनमत के लिए जनादेश नही दिया और चौथे राउंड तक 3668 मत
निरस्त हूए ।
पांचवे राउंड
कुल मत -15530
प्राप्त मत -13349
ना कहने वाले -2079
निरस्त मत -0000
पांचवे राउंड के बाद कुल पड़े जनादेश के जनमत में पड़े मतों की संख्या 137055 जिनमे से 103203 जनमत संजय सत्येन्द्र पाठक कों मिले वही 30082 लोगों ने जनमत के लिए जनादेश नही दिया और चौथे राउंड तक 3668 मत निरस्त हूए । कुल मतों का प्रतिशत 75.30 रहा ॥