संकट मोचन बंजरंग धाम में चल रही श्री मद भागवत कथा में बड़ी संख्या में पहुंचे महिलायें पुरुष
संकट मोचन बंजरंग धाम में चल रही श्री मद भागवत कथा में बड़ी संख्या में पहुंचे महिलायें पुरुष
कटनी/रीठी तहसील के ग्राम लाट पहाड़ी में ग्रामवासियों के सहयोग से 19 फरवरी से संकट मोचन बंजरंग धाम में चल रही श्री मद भागवत कथा में शनिवार को बड़ी संख्या में महिलायें पुरुष कथा स्थल पर एकत्रित होकर बब्बा जी का पूजन अर्चन कर ढोल नगाड़े के साथ नृत्य करते हुये शंकर धाम, दिसाई माता के धाम में हाजरी लगाते हुये ग्रामवासियों ने ग्राम, नगर और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चन किया ढोल नगाड़े के साथ युवक युवतियां, महिलाये, पुरुष नृत्य करते चल रहे थे जल बिहार के सर पर कलश रखी महिलाओ ने तालाब में जाकर कलशो का विसर्जन किया इस अवसर में श्रीमद भागवत गीता में कृष्ण जन्म, रुकमणी विवाह, कृष्ण सुदामा की झाकियो का भी अदभुत दर्शन धर्म प्रेमियों को करवाने में विशेष योगदान देने पर ग्रामवासियों द्वारा शिक्षक अजय सोनी का सम्मान शाल श्रीफल द्वारा किया गया |इस अवसर पर बेनी पाठक मुकेश पटेल बिन्जन श्रीवास सतीश नामदेव रिषभ पाल लल्लू पटेल, सुनील पटेल, प्रहलाद पटेल, शंकर पटेल, जित्तू पटेल, संतोष पटैल, प्रमोद पाठक, अनिल पटैल, संतोष उपाध्याय, दिनेश दुबे, नंदू दुबे, रामकुमार पटैल, शील कुमार, सुग्रीव उपाध्याय, गनेश दुबे, जागेश्वर महराज, बली राम यादव, ओकार यादव, सोनेलाल यादव, सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी समलित रहे