जल संरक्षण का संदेश देने संत निरंकारी मिशन ने की तालाब की सफाई किया श्रमदान

जल संरक्षण का संदेश देने संत निरंकारी मिशन ने की तालाब की सफाई किया श्रमदान
कटनी।। संत निरंकारी मंडल ब्रांच katni सिटी एवं बड़वारा दोनों मिलकर ग्राम बड़वारा तालाब में साफ सफाई कर ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया। श्रमदान में युवा एवं उम्रदराज मेंबर्स भी शामिल रहे। स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के उद्देश्य से प्रोजेक्ट अमृत के तृतीय चरण में मिशन से जुड़े समाजजनों की उपस्थिति रही। बड़वारा ग्राम के तालाब में सामूहिक सफाई अभियान में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। सतगुरु माता सुदीक्षा एवं निरंकारी राजपिता रमित के निर्देशानुसार संत निरंकारी मंडल ब्रांच कटनी सिटी एवं बड़वारा दोनों ब्रांच मिलकर हनुमान तालाब बड़वारा की सफाई की गई जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच एवं ब्रांच के महात्मा सुनील मेघानी एवं राम दुलारे पाटकर एवं सेवादल सहायक शिक्षक मनीष कलवानी के साथ सेवा दल के संतों महात्माओं एवं साधु संगत ने मिलकर बहुत ही सुंदर ढंग से मर्यादा पूर्वक इस सफाई अभियान को निभाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मिशन अनुयायी सेवादार मौजूद रहे।