सरइहा टोला की प्राथमिक शाला पुन: पुराने स्थान पर संचालित
उमरिया। जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायत कसेरू के सरइहा टोला में संचालित प्राथमिक विद्यालय का संचालन ग्रामीण जनो के सहयोग से दयाराम सिंह के घर पर संचालित किया जा रहा था, किन्तु 25 जनवरी 2024 से ग्रमीणजनों ने एक अस्थायी झोपडीनुमा संरचना में विद्यालय संचालन कराना प्रारंभ कर दिया था। जिसके संबध में कई समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित किये गये थे। जिला शिक्षा केन्द्रं के दल ने बीआरसीसी मानपुर के साथ ग्रामीणों से बात की,उन्होने ग्रामीणों को भवन उपलब्धता एवं स्वीकृति के संबंध में तथ्यो से अवगत कराया गया कि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सरइहा टोला के प्राथमिक विद्यालय भवन की स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को भेजा है, जल्द ही छात्रों की अध्यापन हेतु पक्के कमरे उपलब्ध करा दिया जावेगा। 30 जनवरी 2024 से पुन: उक्त विद्यालय का संचालन अपने पुराने स्थल दयाराम सिंह के घर में विधिवत किया जाने लगा है। सहयोग के लिये बीआरसीसी मानपुर ने दयाराम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।