08 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सारिसताल के ग्रामीण

जयसिंहनगर। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोपालपुर के ग्राम सारिसताल में विगत तीन माह से विद्युत ट्रांसफार्मर जला हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आफिस जाने पर वहां से हमें भगा दिया जाता है, जिससे हम ग्रामवासी परेशान है। आदिवासी गरीब एवं कृषक लोग बिजली के बगैर अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं, सिंचाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है, ग्रामीणों का कहना है कि आज दिनांक तक विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, ग्रामीण ने कहा कि अब हम परेशान हो चुके हैं, ग्रामीणों ने परेशान होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ ही थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए कहा कि स्थिति गंभीर होने के कारण 08 सितम्बर से अनिश्चित कालीन समस्या का निराकरण होने तक हड़ताल जारी रखेंगे, जिसके लिए प्रशासन जवाबदार होगा।