सरपंच पति ग्राम पंचायत चिल्हारी का कर रहा सत्यानाश

सरपंच पति ग्राम पंचायत चिल्हारी का कर रहा सत्यानाश
अपने ही ग्राम में घटिया निर्माण को अंजाम देकर कर रहा भ्रष्टाचार
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हारी में ग्रामीणों ने श्रीमती ललिता रौतेल को अपना सरपंच चुना था, लेकिन आज भी उनके पति अनिल रौतेल हर कार्यो को करते हैं, महिलाओं के उत्थान के लिए भले ही सरकार उन्हे प्रथम पायदान पर खडी कर दे, लेकिन अनिल जैसे पतियों के कारण आज भी महिला अपने अधिकार से वंचित रह जाते है। ग्रामवासी पढी-लिखी शिक्षित महिला श्रीमती ललिता रौतेल को अपना सरपंच चुना था, लेकिन पति अनिल की करतूत ग्रामवासियों के समझ से परे है।
सोख्ता गड्डे में भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत में इन दिनों हैण्डपंप के समीप सोख्ता गड्डा निर्मित किया जा रहा है, जिसमें गुणवत्ताविहीन कार्य किया जाकर योजनाओं को धरासाही किया जा रहा है, सरपंच पति अनिल के द्वारा अपने स्वार्थ हित के लिये ग्रामवासियों को योजनाओं से दूर रखकर कार्य किया जा रहा है, सोख्ता गड्डा निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री निम्र स्तर के उपयोग किये जा रहे हैं, कुल मिलाकर छोटे-छोटे कार्यो से कमाई करने का जरिया सरपंच पति ने ढंूढ निकाला है।
और भी है भ्रष्टाचार
चहेते ठेकेदार के साथ मिलकर सरपंच पति पंचायत अंतर्गत ऐसे-ऐसे कारनामे किये हैं जो ग्रामीणों के लिये उपयोग विहीन है, उसके बाद भी अपूर्ण कार्यो को पूर्ण दिखाकर लाखो रूपये आहरित कर लिये गये हैं। सरपंच पति और चहेते ठेकेदार की कहानी हलचल के अगले अंक में निकली जायेगी और भ्रष्टाचारी सरपंच पति अनिल के कारनामो को उजागर किया जायेगा।
इनका कहना है
हमारे यहां ठीक से कार्य हो रहा है, सभी सामग्री गुणवत्तायुक्त उपयोग हो रहे है।
अनिल रौतेल, सरपंच पति
ग्राम पंचायत चिल्हारी