मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर सरपंच संघ करेगा बहिस्कार

0

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर सरपंच संघ करेगा बहिस्कार
महामहिम राज्यपालन के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ, जैतहरी व कोतमा जनपद के सरपंचों ने अपनी विभिन्न मांगो की पूर्ति न होने व मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुलाकात का समय न देने से नाराज सरपंच संघ ने उनके प्रथम अनूपपुर आगमन पर बहिस्कार की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि 23.07.2024 को अपनी विभिन्न समस्यों को लेकर भोपाल में राष्ट्रीय सरपंच संघ के नेतृत्व में म0प्र0 के 23800 सरपंचो ने शन्ति पूर्वक ढंग से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष रखना चाहते थे। किन्तु मुख्यमंत्री को पांच मिनट का समय नहीं मिला। तथा कलेक्टर भोपाल के माध्यम से कहा गया कि 15 दिवस के अंदर मैं आप सब लोगो के 19 सूत्रीय मांगो पर विचार कर अवगत कराउगा, किन्तु आज दिनांक हमारी समस्यो का कोई निराकरण न कराते हुए अनदेखा किया गया। जिसके चलते हम समस्त सरपंच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को बहिस्कार करेंगे। उन्होने कहा कि जब मुख्यमंत्री के पास समय नही तो सरपंचों के पास भी समय नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed