एसबी सिंह का बिलासपुर मुख्यालय ने सोहागपुर एरिया किया स्थानांतरण

0

संतोष शर्मा

 

शहडोल/धनपुरी।बिलासपुर मुख्यालय के द्वारा रायगढ़ में पदस्थ एसबी सिंह का स्थानांतरण एसईसीएल सोहागपुर एरिया के लिए किया गया है वह इसके पूर्व अमलाई ओपन कास्ट में खान प्रबंधक के पद पर पदस्थ है और 2016 से 2020 तक उन्होंने इस पद पर रहकर कोयला उत्पादन में अपना सारा हनी योगदान दिया था 2020 में मुख्यालय के द्वारा उनका स्थानांतरण रायगढ़ एरिया के लिए किया गया था।

एसबी सिंह काफी वरिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं और कोयला उत्पादन को लेकर उनकी तत्परता पूरे एरिया में अलग पहचान रखती थी उनके कार्यकाल में अमलाई ओपन कास्ट में कोयला उत्पादन के कई नए रिकॉर्ड बने थे वह हर समय जिस तरह से कोयला उत्पादन को लेकर अपनी महती भूमिका निभाते थे वहां पर देखने को भी मिलता था अमलाई ओपन कास्ट के साथ ही वह शारदा ओपन कास्ट में भी पदस्थ रहे हैं और ओपन कास्ट का उन्हें काफी अनुभव है ऐसे में अगर देखा जाए तो वर्तमान समय में एरिया के दो बड़े ओपन कास्ट में उपक्षेत्रीय प्रबंधकों का स्थानांतरण हो चुका है और एमपी ओपन कास्ट जहां पर अभी तक उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है वहीं दूसरी तरफ अमलाई ओपन कास्ट में पदस्थ उप क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ शरद दीक्षित भी 31 जुलाई को कार्य मुक्त हो जाएंगे और इसके साथ ही दो बड़ी ओपन कास्ट में उप क्षेत्रीय प्रबंधक की पदस्थापना होना रह जाएगा ऐसे में सूत्रों से पता चला है कि अमलाई ओपन कास्ट की कमान रायगढ़ एरिया से सोहागपुर एरिया आ रहे एसबी सिंह को सौंपी जा सकती है देखना होगा एरिया प्रबंधक इस पर क्या निर्णय लेते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed