कन्या शिक्षा परिसर में संपन्न हुआ विद्यालय प्रवेश उत्सव

मानपुर। शासकीय कन्या शिक्षा परिषर विद्यालय में बड़े ही धूम धाम के साथ प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जहां बच्चों को तिलक लगा कर विद्यालय में प्रवेश कराते हुए किताबें प्रदान की गई उक्त अवसर पर विद्यालय में मौजूद छात्राओं के साथ में पधारे अविभावक गण वा शिक्षकों द्वारा एक साथ विषेश रूप से बनवाए गए स्वल्पाहार का आनंद उठाया गया वहीं मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे एकलव्य आवासीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बन्नौदा के प्राचार्य ए के शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बच्चों को पूरी तरह पढ़ाई में ध्यान देने की नसीहत दी गई साथ ही कहा गया की समय निकाल कर महीने में हम एक बार यहां जरूर आएंगे और पूरा दिन क्लास में समय देंगे विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकार साथी कार्यक्रम में मंचाशीन थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्या शिक्षा परिषर के प्राचार्य अमरजीत दुवेदी द्वारा मंच संबोधित करते हुए कहा गया की विद्यालय वा हास्टल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं खाने वा सोने से लेकर जरूरत की हर सामग्री हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
आप छात्राओं को केवल पढ़ाई पर ध्यान देना है ताकि विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र वा माता पिता का नाम रोशन हो सके उक्त अवसर पर श्रीमती वर्षा दुवेदी अधीक्षक,एवं शिक्षक गण मीनाक्षी चतुर्वेदी,उमा प्रसाद यादव,दिनेश चंद्र साहू,शाक्षी शुक्ला,योगेंद्र पटेल,होलकर साह लिपिक,नागेंद्र सिंह मरावी भ्रत्त एवं भारी संख्या में छात्राएं वा अविभावक गण मौके पर मौजूद होकर शासकीय कन्या शिक्षा परिषर विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया।
